पोस्ट ऑफिस बैंक के होंगे पैसे डबल

इस स्‍कीम में 170 रुपये का न‍िवेश करना होगा और मैच्‍योर‍िटी पर 19 लाख रुपये का फंड हास‍िल कर सकते हैं।

पोस्‍ट ऑफ‍िस योजना ग्रामीण इलाके में रहने वाले लोगों के ल‍िए है इसका नाम ग्राम सुमंगल ग्रामीण डाक जीवन बीमा है।

ग्राम सुमंगल योजना में पॉलिसी होल्डर को मैच्योरिटी पर बोनस मिलती हैं स्कीम को 15 साल और 20 साल के लिए ल‍िया जाता है।

ग्राम सुमंगल योजना लेने के लिए उम्र सीमा 19 साल से 45 साल तक है इसका फायदा भारतीय नागरिक के लिए है।

अगर यह पॉलिसी टर्म 15 साल के लिए लेते हैं तो नेट मंथली प्रीमियम 6793 रुपये का होगा।

15 साल के प्रीमियम टर्म के लिए बोनस की राशि 15X4500X10=6.75 लाख रुपये होगी।

ऐसे में 15 साल के बाद कुल बेनिफिट 16.75 लाख रुपये का होगा 20 साल के बाद मैच्योरिटी का टोटल अमाउंट 19 लाख रुपये का होगा।

5जी सर्विस के जानिए अब नुकसान

Click Here