बिहार में आज नोरू चक्रवात से येलो अलर्ट

बिहार मे नोरू चक्रवात के प्रभाव से भारी बारिश का येलो अलर्ट, मेघ गर्जन की चेतावनी।

नोरू चक्रवात मौसम विज्ञान विभाग दिल्ली की ओर से बिहार सहित देश के 20 राज्यों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

उनमें वाल्मिकीनगर में 152 मिमी, गौनाहा में 42.2 मिमी, भागलपुर में 37.7 मिमी, दरभंगा में 33.4 मिमी बारिश हुई है।

और लालबिघाघाट में 21.6 मिमी, चनपटिया में 19.8 मिमी, बगहा में 19 मिमी, बांका में 13.4 मिमी बारिश हुई है।

इस दौरान बिजली गिरने की भी आशंका बनी हुई है हरियाणा में 7 से 11 अक्टूबर तक बारिश होने के आसार नजर आ रहे हैं।

इसके साथ पंचायती राज, ग्राम विकास चिकित्सा एवं स्वास्थ्य और अन्य विभागों के अधिकारियों को सक्रिय रहने को कहा गया है।

आईएमडी के एक ट्वीट के मुताबिक 07 से 11 अक्टूबर के दौरान अरुणाचल प्रदेश और असम, मेघालय में भारी बारिश हो सकती है।

टेलीनॉर लाई 3GB रोज 1 साल तक का प्लान

Click Here